Stock Market: हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, आईटी शेयरों में उछाल

Last Updated 09 Sep 2025 11:13:08 AM IST

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान में खुला, जिससे निवेशकों को थोड़ी राहत मिली।


हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, आईटी शेयरों में उछाल

सुबह करीब 9:23 बजे, सेंसेक्स 355 अंक (0.44 प्रतिशत) बढ़कर 81,142 पर और निफ्टी 99 अंक (0.40 प्रतिशत) बढ़कर 24,873 पर था।

विशेष रूप से निफ्टी आईटी सूचकांक में 1.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप 100 में मामूली 0.05 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.01 प्रतिशत की गिरावट आई।

भारतीय शेयर बाजार के मौजूदा परिदृश्य में ब्रॉडकैप सूचकांक में स्थिरता बनी रही।

इन्फोसिस की घोषणा कि वह आगामी 11 सितंबर 2025 को इक्विटी शेयरों के बायबैक पर विचार करेगी, ने कंपनी के शेयरों में 3.35 प्रतिशत की तेजी ला दी।

इसके अलावा, विप्रो में भी 2.36 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इन सकारात्मक संकेतों से निफ्टी आईटी में तेजी आई, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह बढ़ा।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment