बुलन्दशहर में भ्रूण जांच के खिलाफ अभियान

Last Updated 15 Jun 2017 04:52:45 PM IST

भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने के लिये उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला प्रशासन के निर्देश पर दो अल्ट्रासाउन्ड सेन्टरों पर छापा मारकर मशीनों को जब्त कर दिया जबकि दो को सील कर दिया गया.


(फाइल फोटो)

जिलाधिकारी रोशन जैकब ने गुरुवार को बुलन्दशहर में बताया कि नगर के दो नर्सिंग होम के खिलाफ लिंग जॉच की शिकायत उन्हें मिली थी इसी के तहत उन्होंने लखनऊ और राजस्थान के अधिकारियों से स्टगं कराया और उसी टीम की सहायता से इस आपरेशन को बुधवार को देर शाम अंजाम तक पहुंचाया.
        
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत मोहल्ला साठा स्थित सोलंकी नर्सिंगहोम तथा भूड़ चौराहा के समीप शोभाराम नसिंगहोम कोतवाली के सम्मुख तेवतिया नर्सिंगहोम तथा कालाआम पर स्थित लाल अल्ट्रासाउन्ड नर्सिगहोम पर एक ही समय में छापामारी की गई.

इस दौरान दो नर्सिंगहोम पर भ्रूणलिंग जॉच पकड़ में आ गई. छापामार दल ने दोनों नर्सिंग होम के सात लोगों को हिरासत में लेकर वहॉ मौजूद अल्ट्रासाउन्ड मशीनों को जब्त कर लिया.
       
हिरासत मे लिए गए लोगों में चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ शामिल हैं. दोनों नसिंगहोम के खिलाफ पीसीपीएनडीटी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर हवालात मे डाल दिया गया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment