योगी सरकार की घोषणा हुई फेल,15 जून तक यूपी को नहीं मिलीं गड्ढामुक्त सड़कें
Last Updated 15 Jun 2017 09:22:43 AM IST
यूपी की सड़को को गड्ढामुक्त करने के लिये आज यानि 15 जून की डेड लाइन दी गई थी लेकिन सरकार की ये घोषणा फेल हो गयी.
![]() सीएम योगी (फाइल फोटो) |
15 जून आ गयी लेकिन यूपी की सड़कों की हालत जस की तस है.
खबर है कि अपनी इस विफलता को योगी सरकार शायद नयी तारीख की घोषणा का जामा पहनायेगी.
अब 30 जून तक सड़कों को गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य दिया जा सकता है और सरकार आज इसकी औपचारिक घोषणा कर सकती है.
बताया जा रहा है कि सीएम योगी के 15जून तक सड़को को गड्ढा मुक्त करने की डेड लाइन रखी थी और बजट के अभाव में इसका काम पूरा नहीं हों पाया है.
सड़के पूरी तरह दुरुस्त करने के लिये 4500 करोड़ की रकम और चाहिए थी लेकिन बजट कम होने के कारण सिर्फ 73, 631.79 किलोमीटर सड़को को ही अभी तक गड्ढामुक्त किया जा सका है.
| Tweet![]() |