चित्रकूट में इनामी डकैत को बचाने के लिए महिलाओं का पुलिस पर पथराव

Last Updated 14 Jun 2017 05:08:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में इनामी डकैत को पकड़ने गई पुलिस पर गांव की महिलाओं ने पथराव किया जिससे पांच लाख 30 हजार का इनामी डकैत सरगना बबुली कोल भाग निकला.


(फाइल फोटो)

पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र ने बुधवार को चित्रकूट में बताया कि मंगलवार रात सूचना मिली थी कि नागर गांव में दस्यु सरगना बबुली कोल गिरोह के सक्रिय सदस्य लवलेश कोल की प्रेमिका के घर ठहरा है और पूरा गिरोह वहां भोजन कर रहा है. इस पर कई थानों की पुलिस वहां पहुंची और गांव को घेर लिया गया.

पुलिस को देख डकैत फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भाग निकले. पुलिस ने दस्यु सरगना की प्रेमिका को पकड़ा तो प्रधान चुन्नी देवी और अन्य महिलाओं ने विरोध कर दिया और पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस हल्का बल प्रयोग करते हुए दस्यु सरगना की प्रेमिका को पकड़ कर थाने ले आई.



उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह मारीशश की आधिकारिक यात्रा से कर्वी पहुंचे सांसद भैंरो प्रसाद के आवास पर ग्राम प्रधान चुन्नी देवी समेत करीब 50 महिलाएं पहुंची और उन्होंने जमकर उत्पात किया. इस पर सांसद भैंरो प्रसाद मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक जाटव, बद्रीत्रिपाठी, तीरथ तिवारी, रघुनाथ जायसवाल आदि  नेता महिलाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे तो वहां पुलिस ने प्रधान पति बड़कू को पकड़ लिया. पकड़े गए प्रधान पति बड़कू को छुड़वाने के लिए उनसे कहासुनी हो गई.

सांसद ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि पुलिस गिरोह को पनाह देने वालों पर कार्रवाई करें और बेगुनाह लोगों को परेशान न करे. पुलिस महिलाओं के साथ मारपीट की जांच करायेगी लेकिन डकैतों को मदद करने वालों को नहीं छोडेगी.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment