दिल्ली से नोएडा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार
दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 12 इलाके में पुलिस ने शुक्रवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करके तीन लड़कियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया.
![]() फाइल फोटो |
पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि पिछले महीने से पुलिस को सेक्टर 12 इलाके में सेक्स रैकेट की सूचना मिल रही थी. इसके आधार पर इलाके में रेकी करवाई गई और
मुखबिरों को सक्रिय किया गया. सूचना पुख्ता होने के बाद शुक्रवार को सेक्टर 12 के डब्ल्यू ब्लॉक के मकान नंबर 42 पर छापा मारा गया. छापे के दौरान पुलिस ने तीन लड़कियों और सात लड़कों को गिरफ्तार किया. पुलिस मकान मालिक से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई लड़कियों में दो पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. वह वहां झुग्गी में रहती थीं. गिरोह का सरगना जय प्रकाश उन्हें बहला-फुसला कर काम कराने के बहाने नोएडा लेकर आ गया और सेक्स रैकेट में धकेल दिया.
गिरोह का सरगना जय प्रकाश इन लड़कियों को प्रतिदिन के हिसाब से पांच सौ से सात सौ रुपये दिया करता था जबकि एजेंट उनके एवज में लोगों से हजारों रुपए वसूलते थे.
पुलिस ने जय प्रकाश को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस को मौके से भारी मा में आपत्तिजनक समान भी मिला है.
| Tweet![]() |