VIDEO : यूपी की सड़कें हो गईं गड्ढा मुक्त? जानें दावों की सच्चाई
Last Updated 15 Jun 2017 04:54:12 PM IST
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य की 85 हजार किलोमीटर की सड़कों को 15 जून तक गड्ढा मुक्त करने का जो वादा किया था वह सिर्फ वादा बनकर ही रह गया है.
![]() यूपी की सड़कें हो गईं गड्ढा मुक्त? |
सूबे की सड़कें अभी भी दुरुस्त नहीं हो पाई हैं. हालांकि सरकार करीब 63 प्रतिशत सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का दावा करते हुए अपनी पीठ थपथपा रही है.
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मानें तो महज कुछ सड़कों को दरुस्त करना ही बाकी रह गया है.
वहीं विपक्ष का कहना है कि सरकार अभी तक सड़कों को दुरुस्त करने का काम शुरू भी नहीं कर सकी है.
| Tweet![]() |