Rajasthan: भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, मथुरा दर्शन करने जा रहे 11 यात्रियों की मौत; CM गहलोत ने जताया दुख

Last Updated 13 Sep 2023 09:40:49 AM IST

राजस्थान के भरतपुर में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 12 से ज्यादा लोग घायल हैं।


भरतपुर जिले के हंतरा के पास जयपुर-आगरा राजमार्ग पर एक ट्रेलर वाहन के बस से टकरा जाने से 11 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी भरतपुर मृदुल कछावा ने पुष्टि की। बस में सवार यात्री गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के भरतपुर में सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए PMNRF से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी। घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की गई है।


 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्रक और बस के बीच टक्कर में 11 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।
 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर हंतारा के पास सुबह करीब  5:30 बजे हुआ। मरने वालों में 5 पुरूष और 6 महिला शामिल  हैं। सभी मृतक गुजरात के भावनगर के रहने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को लेकर बस गुजरात से उत्तर प्रदेश के मथुरा दर्शन के लिए जा रही थी। इस बस में करीब 60 यात्री सवार थे, जिनमें से 11 लोगों की जान चली गई है.

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment