असम में 10 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित 'याबा' गोलियां जब्त, एक गिरफ्तार

Last Updated 06 Sep 2025 12:56:44 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि श्रीभूमि जिले में 10 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की प्रतिबंधित ‘याबा’ गोलियां जब्त की गईं और इस संबंध में मादक पदार्थों के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।


असम में 10 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित 'याबा' गोलियां जब्त, एक गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार रात ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि पुलिस ने एक बड़े मादक पदार्थ रोधी अभियान में 70,000 ‘याबा’ गोलियां जब्त कीं।

शर्मा ने कहा, ‘‘10 करोड़ रुपये की याबा गोलियां जब्त की गईं- क्या अब भी लगता है कि आप असम पुलिस से आगे निकल सकते हैं? मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।’’

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पहले ही शुरू कर दी गई हैं।

‘याबा’ गोलियां देश में अवैध है क्योंकि इसमें मेथामफेटामीन नामक प्रतिबंधित रासायनिक तत्व पाया जाता है, जो नियंत्रित पदार्थ अधिनियम के तहत श्रेणी-2 पदार्थ के रूप में सूचीबद्ध है।

सके अलावा इसमें कैफीन भी शामिल होता है, जो इसके प्रभाव को और अधिक खतरनाक बना देता है।

भाषा
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment