उद्धव ने कहा- BJP नेता अगर वास्तव में मराठी भाषी लोगों के लिए काम करना चाहते हैं तो हमारी पार्टी में लौटें

Last Updated 15 Jul 2025 08:42:37 AM IST

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रवीण दरेकर के बीच सोमवार को विधान भवन परिसर में मानसून सत्र के दौरान बातचीत में राजनीतिक सौहार्द का एक दुर्लभ क्षण देखने को मिला।


दरेकर ने शिवसेना उबाठा के नेता के साथ बातचीत के दौरान खुद को शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का ‘‘100 प्रतिशत सच्चा शिव सैनिक’’ बताया जबकि उद्धव ठाकरे ने भाजपा नेता से कहा कि अगर वह वास्तव में मराठी भाषी लोगों के लिए काम करना चाहते हैं तो उन्हें उनकी पार्टी में लौट आना चाहिए।

दरेकर कभी शिव सेना में रहे थे। वह बाद में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) में शामिल हो गए और अब वह भाजपा के विधान परिषद सदस्य हैं। दरेकर ने जब स्व-पुनर्विकास परियोजना अध्ययन समूह पर एक रिपोर्ट ठाकरे को सौंपी तो शिवसेना (उबाठा) नेता ने उनसे कहा, ‘‘अगर आपकी कोशिशें सच्ची हैं तो मैं आपसे बात करने के लिए हमेशा तैयार हूं।’’

इस पर भाजपा नेता ने कहा, ‘‘मैं पूरी तरह से बालासाहेब (ठाकरे) का शिवसैनिक हूं। मेरी ईमानदारी पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।’’

ठाकरे ने इस पर चुटकी लेते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली भाजपा की सहयोगी शिवसेना पर निशाना साधा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘तो फिर उन फर्जी शिवसैनिकों से भी कहिए कि वे ईमानदार रहें। अगर आप मराठी लोगों के हित में सचमुच काम कर रहे हैं तो हम साथ काम कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको शिवसेना में वापस आना होगा।’’

दरेकर ने भी मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘जरूर। आइए, हम सब एक बार फिर साथ आएं।’’

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment