ड्राइविंग ट्रेनिंग लेने वाली महिलाओं की मदद करेगी दिल्ली सरकार, 50 फीसदी फीस का उठाएगी खर्चा

Last Updated 04 Mar 2023 11:42:19 AM IST

दिल्ली सरकार ने महिलाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण देने के लिए एक नई योजना चलाई है।


महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की कड़ी में चलाई गई इस योजना के अनुसार दिल्ली सरकार की तरफ से महिलाओं को ड्राइविंग सीखने के लिए ड्राइविंग प्रशिक्षण में लगने वाले कुल शुल्क का 50 प्रतिशत प्रशिक्षण का भुगतान खुद दिल्ली सरकार करेगी।

गौरतलब है कि दिल्ली में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने एक नई योजना चलाई है। इस योजना के तहत दिल्ली में जो भी महिलाएं ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए इच्छुक हैं, वित्तीय सहायता मुहैया करा रही है। इसके तहत दिल्ली सरकार 50 प्रतिशत प्रशिक्षण की फीस का भुगतान दिल्ली सरकार खुद करेगी। यह प्रशिक्षण दिल्ली के लोनी, सराय काले खां, बुराड़ी और सरकार की ओर से स्थापित अन्य इनहाउस ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र से होगा। दिल्ली सरकार की यह योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की कड़ी में एक अच्छी योजना है।

जो भी महिलाएं इस योजना के तहत ड्राइविंग का प्रशिक्षण लेना चाहती हैं। वे दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए जरूरी शर्त यह होगी कि आवेदनकर्ता दिल्ली का निवासी होना चाहिए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment