Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी आज शुरू करेंगे 1300 किलोमीटर की ‘वोटर अधिकार यात्रा’

Last Updated 17 Aug 2025 08:49:08 AM IST

Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कथित वोट चोरी के खिलाफ रविवार से यहां ‘वोटर अधिकार यात्रा’ (Voter Adhikar Yatra) शुरू करेंगे।


राहुल गांधी आज शुरू करेंगे 1300 किलोमीटर की ‘वोटर अधिकार यात्रा’

यात्रा में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और ‘इंडिया’ गठबंधन के कई अन्य नेता शामिल होंगे।

कांग्रेस ने कहा कि निर्वाचन आयोग को भाजपा के डबल इंजन का एक डिब्बा नहीं बनाने दिया जा सकता।

इस यात्रा में कुल 1300 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। 

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, आजाद भारत में आजादी से सांस लेना इसलिए संभव है, क्योंकि हमारे पास वोट करने की ताकत है।

राहुल गांधी जी ने संघर्ष शुरू किया है, ताकि देश में हर एक नागरिक आजादी से सांस ले सके। हमारे ‘इंडिया’ गठबंधन के साथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर अपील की, तो उच्चतम न्यायालय को भी इसमें दखल देना पड़ा।

यह षड्यंत्र सिर्फ वोट छीनने का नहीं था।

राहुल गांधी इस यात्रा में विभिन्न जगहों पर पदयात्रा भी करेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के कई अन्य घटक दलों के नेता एसआईआर तथा कथित ‘वोट चोरी' के खिलाफ यह यात्रा बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले शुरू करने जा रहे हैं।

गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली'

सासाराम से शुरू हो रही इस यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली' के साथ होगा। इस जनसभा में ‘इंडिया' गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे।

यह यात्रा औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होकर गुजरेगी। 

भाषा
सासाराम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment