SBI के क्रेडिट कार्ड धारकों से 2.6 करोड़ रुपए की ठगी, 18 लोग गिरफ्तार
Last Updated 17 Aug 2025 09:38:07 AM IST
दिल्ली को छोड़कर देशभर में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के क्रेडिट कार्ड धारकों से करीब 2.6 करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
![]() |
एक अधिकारी ने बताया कि छह महीने तक चले इस अभियान में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने कथित तौर पर गुरुग्राम के एक कॉल सेंटर में अंदरुनी सूत्रों के माध्यम से ग्राहकों का गोपनीय आंकड़ा प्राप्त किया, वे बैंक अधिकारी बनकर वन-टाइम पार्सवड (ओटीपी) और ‘कार्ड वेरीफिकेशन वैल्यूज’ (सीवीवी) जैसे संवेदनशील विवरण प्राप्त कर लोगों को ठग रहे थे।
| Tweet![]() |