जम्मू में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए कोर ग्रुप की बैठक, सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल को सराहा
Last Updated 17 Aug 2025 11:37:24 AM IST
सेना ने जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कोर में एक बैठक की। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
![]() |
शनिवार देर रात आयोजित बैठक में उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने क्षेत्र में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल की सराहना की।
उत्तरी कमान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने सेना, पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नगरोटा में कोर ग्रुप सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।’’
| Tweet![]() |