विदेश सचिव मिसरी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे नेपाल

Last Updated 17 Aug 2025 12:11:32 PM IST

विदेश सचिव विक्रम मिसरी (Vikram Misri) रविवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नेपाल पहुंचे। इस दौरान वह नेपाल के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।


मिसरी सुबह लगभग नौ बजे त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। वह नेपाल के विदेश सचिव अमृत बहादुर राय के निमंत्रण पर यहां आए हैं।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार वह राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा से शिष्टाचार भेंट करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि मिसरी दिन में बाद में विदेश मंत्रालय, सिंहदरबार में नेपाल के विदेश सचिव के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।

वह नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी सेंटर चेयरमैन पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ सहित प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उनकी यात्रा के दौरान संपर्क, विकास सहयोग और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।

मिसरी अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद सोमवार को वतन लौटेंगे।

इस मामले से परिचित लोगों ने बताया कि काठमांडू में मिसरी की बैठकों का मुख्य उद्देश्य नेपाल के प्रधानमंत्री ओली की अगले माह नयी दिल्ली यात्रा की तैयारी करना है।

राजनयिक सूत्रों के अनुसार ओली 16 सितंबर के आसपास भारत आ सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

भाषा
काठमांडू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment