भाई फैसल खान के आरोपों के बाद आमिर खान और उनके परिवार ने मीडिया से ‘सहानुभूति’ दिखाने का किया आग्रह

Last Updated 11 Aug 2025 08:59:30 AM IST

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के भाई फैसल खान द्वारा एक साक्षात्कार में खान परिवार पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाए जाने के बाद अभिनेता एवं उनके परिवार ने रविवार को एक बयान में मीडिया से सहानुभूति दिखाने और निजी (पारिवारिक) मामले को ‘‘सनसनीखेज, भड़काऊ और आहत करने वाली गपशप’’ में न बदलने का आग्रह किया।


आमिर, जीनत ताहिर हुसैन, जुनैद खान, रीना दत्ता, फरहत दत्ता, राजीव दत्ता, किरण राव, संतोष हेगड़े, सहर हेगड़े, मंसूर खान, नुजहत खान, इमरान खान, टीना फोंसेका, ज़ैन मैरी खान और पाब्लो खान ने सामूहिक रूप से यह बयान जारी किया।

परिवार के सदस्यों ने बयान में कहा, ‘‘हम मीडिया से सहानुभूति दिखाने और निजी मामले को सनसनीखेज, भड़काऊ और आहत करने वाली गपशप में न बदलने का अनुरोध करते हैं।’’

इसमें फैजल द्वारा उनके भाई आमिर, मां जीनत और बहन निकहत के प्रति की गई आहत करने वाली टिप्पणियों का जिक्र है।

बयान में कहा गया, ‘‘हम फैजल द्वारा हमारी मां ज़ीनत ताहिर हुसैन, बहन निकहत हेगड़े और भाई आमिर के बारे में किए गए अपमानजनक और भ्रामक आरोप से परेशान हैं।

चूंकि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इन घटनाओं को गलत तरीके से बताया है इसलिए हमें लगता है कि अपने इरादे स्पष्ट करना और एक परिवार के रूप में अपनी एकजुटता की पुष्टि करना जरुरी है।’’

खान परिवार ने यह बयान ऐसे समय में जारी किया है जब फैजल ने कुछ दिनों पहले एक साक्षात्कार में आरोप लगाया था कि आमिर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, उन्हें एक साल तक घर में बंद रखा और दावा किया कि वह ‘सिजोफ्रेनिया’ से पीड़ित हैं।

फैसल ने आरोप लगाया कि उसे मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त लोगों के साथ 20 दिनों तक सामान्य वार्ड में भर्ती रखा गया था।

परिवार ने बयान में कहा कि फैसल के संबंध में सभी निर्णय सामूहिक रूप से और चिकित्सा पेशेवरों के परामर्श से किए गए थे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment