PM मोदी के राजमार्ग परियोजना उद्घाटन कार्यक्रम के चलते यातायात मार्ग में बदलाव

Last Updated 17 Aug 2025 10:25:27 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से रविवार को यहां दो राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किए जाने के मद्देनजर सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक टिकरी बॉर्डर-पीरागढ़ी राजमार्ग पर और रोहिणी क्षेत्र में यातायात मार्ग में बदलाव किया जाएगा।


दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि रविवार को मोदी रोहिणी में करीब 11,000 करोड़ रुपये की दो प्रमुख राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। 

‘एक्स’ पर जारी किए गए यातायात परामर्श के अनुसार, यात्रियों को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक टिकरी बॉर्डर-पीरागढ़ी और रोहिणी क्षेत्रों की सड़कों पर यात्रा से बचने के लिए कहा गया है, क्योंकि कार्यक्रम के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित होगी।

दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि 17 अगस्त को ‘अर्बन एक्सटेंशन रोड-II’ के साथ-साथ रोहतक रोड पीरागढ़ी से टिकरी बॉर्डर तक और टिकरी बॉर्डर से पीरागढ़ी तक तथा अन्य सभी जुड़ी सड़कें बंद रहेंगी। 

 पोस्ट में आगे बताया गया है कि इस आयोजन के कारण भगवान महावीर रोड, बवाना रोड, कंझावला रोड, कंझावला लिंक रोड और बादशाह दहिया मार्ग पर यातायात मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा।

 प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी रविवार को द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार रोड-2 के अलीपुर-दिचाऊं कलां खंड का उद्घाटन करेंगे।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment