PM मोदी आज दिल्ली में करेंगे दो राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में 11 हजार करोड़ रुपए की दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
![]() PM मोदी आज दिल्ली में करेंगे दो राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन |
प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को कहा कि ये परियोजनाएं, द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-दो (यूईआर-दो), राजधानी को भीड़भाड़ से मुक्त करने की व्यापक योजना के तहत विकसित की गई हैं।
नए खंडों से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार, यात्रा समय में कमी आने और यातायात में कमी आने की उम्मीद है।
ये पहल प्रधानमंत्री मोदी के विस्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण के दृष्टिकोण को दर्शाती हैं जो जीवन को सुगम बनाएगा और निर्बाध गतिशीलता सुनिश्चित करेगा।
द्वारका एक्सप्रेसवे के 10.1 किमी. दिल्ली खंड को 5360 करोड़ रु पए की लागत से विकसित किया गया है।
इसमें कहा गया है कि यह खंड यशोभूमि, डीएमआरसी ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।
| Tweet![]() |