डीडीए का संजय वन बर्ड फेस्टिवल 5 मार्च से
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के ‘संजय वन बर्ड फेस्टिवल’ के आयोजन की तैयारी पूरी हो गई है।
![]() डीडीए का संजय वन बर्ड फेस्टिवल कल से |
5 मार्च से शुरू होने वाले इस आयोजन की जिम्मेदारी डीडीए ने डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू एफ- इंडिया को सौंपी है। इस र्वड फेस्टिवल की खासबात यह है कि आने वाले लोगों को पक्षियों की विविधता से अवगत कराया जाएगा।
इसके लिए पारस्परिक संवाद से संबंधित गतिविधियों से जोड़ने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। बर्ड फेस्टिवल के इच्छुक एवं पक्षी प्रेमी bit.ly/SanjayVanBirdFestival पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। प्राधिकरण का मानना है कि इस आयोजन से दुनिया से आने वाले वन्यजीवों को बढ़ावा मिलेगा।
डीडीए का दावा है कि दिल्ली दुनिया की दूसरी सबसे अधिक पक्षियों वाली राजधानी है। यहां विभिन्न प्रजातियों के पक्षी आते हैं। दिलचस्प बात यह है कि सर्दी एवं गर्मी के मौसम में आने वाले पक्षी आते हुए और लौटते हुए राजधानी में बसेरा जरूर करते हैं। प्राधिकरण का यह संजय वन रिजर्व फॉरेस्ट 200 से अधिक पक्षियों का आश्रय स्थल है।
फेस्टिवल में आने वाले अतिथियों को पक्षियों को देखने एवं अनुभव कराने की आयोजकों ने जबरदस्त व्यवस्था की है। फेस्टिवल को कार्यक्रमों, अनुभवों की सीरीज को प्रदर्शनी के रूप में तैयार किया है। प्राधिकरण के उप-निदेशक (लैंड स्केप)पीयूष कुमार ने बताया कि प्राधिकरण ने डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू एफ- इंडिया के साथ मिलकर काफी लंबा रास्ता तय किया है। उनका कहना है कि प्राधिकरण के पास पक्षियों के लिए धैर्य, हौंसला, उपाय-कुशलता, टीम वर्क दृढ़ता, अनुकूलनशीलता, सतर्कता एवं रचनात्मकता जैसा बहुत कुछ है।
उन्होंने बताया कि संजय वन बर्ड फेस्टिवल प्रकृति के साथ कार्य करने का प्रयास है। डीडीए एवं डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू एफ- इंडिया के बड़ी संख्या में इस आयोजन में भाग लेंगे। डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू एफ- इंडिया के सीईओ करण भल्ला ने बताया शहर के बीचों बीच स्थित संजय वन को ‘लर्निग विद नेचर’ का हब बनाने की योजना है। पक्षी प्रेमियों के लिए नेचर ट्रेल, पक्षी आधारित कला एवं शिल्प, इंटरएक्टिव मल्टी मीडिया प्रदर्शनी, वर्कशॉप प्रमुख केंद्र होंगे। फेस्टिवल रविवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक भाग ले सकते हैं।
| Tweet![]() |