दिल्ली के खान मार्केट इलाके में बेकाबू डीटीसी बस कब्रिस्तान में घुसी, दीवार क्षतिग्रस्त
Last Updated 04 Mar 2023 12:18:29 PM IST
दिल्ली के खान मार्केट इलाके में शनिवार को डीटीसी क्लस्टर की एक बस दीवार तोड़कर कब्रिस्तान में जा घुसी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
![]() |
पुलिस के मुताबिक, घटना सुबह करीब 6 बजे हुई और वाहन के अंदर बस के ड्राइवर और कंडक्टर थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, बस में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा कोई सवार नहीं था। बस को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
दिल्ली: पृथ्वीराज रोड पर ईसाई कब्रिस्तान की दीवार तोड़कर DTC बस कब्रिस्तान में घुसी। दर्घटना की वजह से दीवार और कब्र क्षतिग्रस्त हुए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/npLwaFATJr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2023
अधिकारी ने कहा, संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
| Tweet![]() |