भारतीय महिला ए टीम ने जीती आस्ट्रेलिया ए से सीरीज
यास्तिका भाटिया, राधा यादव और तनुजा कंवर के अर्धशतकों की मदद से भारत ए ने आस्ट्रेलिया ए को दो विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली।
![]() |
भारत ए ने एक गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की। इससे पहले टी-20 सीरीज में भारत ए को 3-0 से पराजय का सामना करना पड़ा था। आस्ट्रेलिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 265 रन बनाए।
कप्तान एलिसा हीली ने 87 गेंद में 91 रन की पारी खेली। भारत ने सात विकेट 193 रन पर ही गंवा दिए थे। यास्तिका ने 71 गेंद में 66 और राधा ने 78 गेंद में 60 रन बनाए। इसके बाद स्पिन हरफनमौला तनुजा ने 57 गेंद में 50 रन की पारी खेलकर भारत को जीत तक पहुंचाया।
उन्होंने आठवें विकेट के लिए प्रेमा रावत (नाबाद 32) के साथ 68 रन की साझेदारी की। प्रेमा के आउट होने के बाद तनुजा और टिटास साधू ने चुनौती का डटकर सामना किया।
भारत ए को आखिरी ओवर में पांच रन चाहिए थे जो इन दोनों ने हासिल किए। भारत ए ने बुधवार को पहला वनडे तीन विकेट से जीता था। शेफाली वर्मा (चार) और धारा गुज्जर (शून्य) के जल्दी आउट होने के बाद यास्तिका ने भारत की पारी को संभाला।
उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके लगाए और संयम तथा सूझबूझ के साथ खेलकर भारत को संकट से निकाला। वह 29वें ओवर में आउट हुई जब भारत का स्कोर पांच विकेट पर 151 रन था।
यास्तिका और राधा ने पांचवें विकेट के लिए 68 रन जोड़े। राधा 39वें ओवर में आउट हुई तब स्कोर सात विकेट पर 193 रन था। इससे पहले आस्ट्रेलिया ए के लिए हीली ने 91 रन की पारी में आठ चौके और तीन छक्के जड़े।
उन्होंने रचेल ट्रेनामैन (24) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। इसके बाद हालांकि उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका।
| Tweet![]() |