आसान तरीकों से जूते की उम्र यूं बढ़ाएं

Last Updated 10 Jan 2017 02:30:19 PM IST

साबर चमड़े के जूतों को अगर साफ करने या बदबू हटाने में दिक्कत महससू हो रही है तो इस पर बासी रोटी की पपड़ी और टी बैग रगड़कर इसकी बदबू को हटाया जा सकता है.


(फाइल फोटो)

कार्लटन लंदन कंपनी के जापान में मुख्य डिजाइनर जोजी सुजेनो ने जूतों को लंबे समय सुरक्षित रखने के संबध में ये सुझाव दिए हैं :

- साबर चमड़े से बने गंदे जूतो को साफ करने के लिए बासी रोटी की पपड़ी को रगड़े.

- सफेद सोल के जूते को साफ करने के लिए नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें.

- हील वाले नए फुटवेयर पहनने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें और मोजे के साथ पहनें.

- चमड़े के जूतों पर पड़ गए खरोंच या निशान को हटाने के लिए भी नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

- जूते की बदबू दूर करने के लिए उसमें ड्राई टी बैग रख सकते हैं.



- पेटेंट चमड़े के जूतों पर पड़े खरोंच के निशान को हटाने के लिए रूई के फाहे और पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें.

- चमड़े के जूते से पानी का दाग हटाने के लिए सिरका और टूथब्रश का इस्तेमाल करें.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment