एस जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री से की मुलाकात, बोले- हम पर हमला हुआ तो करारा जवाब दिया जाएगा

Last Updated 08 May 2025 03:14:02 PM IST

ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची अपनी विदेश यात्रा पर भारत दौरे पर आए हैं। गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नई दिल्ली में उनसे मुलाकात की।


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरूवार को कहा कि भारत का पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर देश पर सैन्य हमला होता है, तो "बहुत" मजबूती से जवाब दिया जाएगा। जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची के साथ बैठक में यह बात कही।

विदेश मंत्री ने कहा कि पहलगाम में हुए "बर्बर" आतंकवादी हमले ने भारत को "सीमा पार" स्थित आतंकवादियों के ठिकानों पर बुधवार को हमला करने के लिए मजबूर किया।

उन्होंने कहा, "इस हमले ने हमें 7 मई को सीमा पार आतंकवादी ढांचे पर हमला करके जवाब देने के लिए बाध्य किया। हमारी प्रतिक्रिया निर्धारित और नपी-तुली थी।"

उन्होंने कहा, "स्थिति को और बिगाड़ने का हमारा कोई इरादा नहीं है। हालांकि, अगर हम पर सैन्य हमला होता है तो इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि इसका बहुत ही मजबूती से जवाब दिया जाएगा।"

जयशंकर ने कहा कि एक पड़ोसी और करीबी साझेदार के रूप में यह महत्वपूर्ण है कि ईरान को स्थिति की अच्छी तरह से जानकारी रहे।

भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच ईरानी विदेश मंत्री कल मध्य रात्रि में पूर्व निर्धारित यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचे।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment