अतीक और अशरफ के हत्या का मामला पहुंचा Supreme Court, 2017 से UP में हुए 183 Encounter की जांच की मांग

Last Updated 17 Apr 2023 09:05:43 AM IST

अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या पर उठ रहे सवाल के बीच अब जांच की मांग को ले कर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।


अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को शनिवार 15 अप्रैल को प्रयागराज में पुलिस सुरक्षा के बीच गोली मार कर हत्या कर दी गई।

जब गोली मारी गई तब वे पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। पूरा हत्याकांड कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने मौके पर ही तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि हमलावर पत्रकार के भेष में आए थे।

अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल किया गया है। याचिका वकील विशाल तिवारी ने दाखिल की है।

जनहित याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच की मांग की गई है।

याचिका में कहा गया है कि फर्जी पुलिस मुठभेड़ों का कानून के तहत कोई स्थान नहीं है और कहा कि एक लोकतांत्रिक समाज में पुलिस को अंतिम न्याय देने का एक तरीका बनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, क्योंकि सजा देने की की शक्ति केवल न्यायपालिका में निहित है।

इस याचिका में 2017 से उत्तर प्रदेश में अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच सुप्रीम के रिटायर्ड जज की निगरानी में एक्सपर्ट कमिटी से कराने की मांग की है।

अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को जब गोली मारी गई तब वे पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या पर लगतार सवाल उठ रहे है।

 

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment