Parliament Budget Session: महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस का प्रदर्शन, हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही बाधित

Last Updated 23 Mar 2022 12:15:40 PM IST

संसद के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसदो ने आज भी पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ी कीमतों व महंगाई को लेकर हंगामा किया। इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन भी किया।


महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस का प्रदर्शन

कल यानी मंगलवार को भी राज्यसभा में महंगाई को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा किया था। हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित भी करना पड़ा था। बता दें कि बुधवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है।ॉ

कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस के सांसदों ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ बुधवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी के कई अन्य सांसद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

कांग्रेस सांसदों ने अपने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थीं जिन पर गैस सिलिंडर की तस्वीर थी और उसका मूल्य 1000 रुपये लिखा हुआ था। उन्होंने ‘गरीब, मजदूर, किसान को तंग करना बंद करो’ और ‘जवाब तुमको देना होगा’ के नारे भी लगाए।



पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।

दिल्ली के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 97.01 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 96.21 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं, डीजल की कीमत 87.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.27 रुपये हो गई है।

इससे पहले, मंगलवार को घरेलू रसोई गैस के दाम में भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी।

महंगाई को लेकर लोक सभा में कांग्रेस का हंगामा

पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ी कीमतों और महंगाई को लेकर कांग्रेस सांसदों ने बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया । प्रश्नकाल के दौरान सदन में कांग्रेस सांसद महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते और प्लेकार्ड लहराते नजर आए। नारेबाजी और हंगामे के बीच ही लोक सभा अध्यक्ष प्रश्नकाल को चलाते रहे।

इस बीच लोक सभा में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने खड़े होकर कांग्रेस की तीखी आलोचना की। जोशी ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जनता ने इन्हें पूरी तरह से नकार दिया है। जनता ने इन्हें अपनी जगह दिखा दी है। उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेसी सांसदों द्वारा किए जा रहे हंगामे की आलोचना करते हुए कहा कि इन्हें जनादेश का सम्मान करते हुए सदन में प्रश्नकाल को चलने देना चाहिए।

जम्मू कश्मीर पर पूछे गए एक सवाल के दौरान भी कांग्रेसी सांसदों का हंगामा जारी रहने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इन्हें कश्मीर विरोधी तक करार दे दिया।

बुधवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शहीद दिवस के मौके पर शहीद भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु को सदन और पूरे देश की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे सदन ने खड़े होकर मौन रहकर इन क्रांतिकारियों को नमन किया।

इसके बाद प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही महंगाई को लेकर कांग्रेस सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी और प्लेकार्ड लहराने लगे।

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले , पेट्रोलियम पदार्थों और गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के पास धरना भी दिया। गांधी प्रतिमा पर कांग्रेस सांसदों ने मंहगाई को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आईएएनएस/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment