हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, ऑफिस और घर पर चलाया तलाशी अभियान
आयकर विभाग कथित कर चोरी के सिलसिले में गुरुग्राम और दिल्ली में हीरो मोटोकॉर्प के कई परिसरों पर छापेमारी की है।
![]() |
ये सर्च ऑपरेशन आज सुबह शुरू हुआ। इसके लिए मंगलवार को आईटी अधिकारियों ने एक टीम बनाई थी।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हीरो मोटोकॉर्प समूह के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल और अन्य प्रवर्तकों के कार्यालय एवं आवासीय परिसरों पर छापे मारे गए हैं। छापे की यह कार्रवाई गुरुग्राम, दिल्ली और अन्य शहरों में स्थित परिसरों पर की जा रही है।
आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम कंपनी और उसके प्रवर्तकों के वित्तीय दस्तावेजों एवं अन्य कारोबारी लेनदेन पर गौर कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक यह उस जगह पर मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज करेंगे जहां वे तलाशी ले रहे हैं।
फर्म के बिजनेस पार्टनर के संबंध में कंपनी के सीए से पूछताछ की जा सकती है।
अभी तक, आईटी विभाग ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
| Tweet![]() |