Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच PM केपी ओली का इस्तीफा, संसद भवन, पीएम आवास और कई मंत्रियों के घर फूंके
Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे की मांग को लेकर आज काठमांडू समेत नेपाल के प्रमुख शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारी उग्र हो गये और संसद भवन में घुस गए और भवन में आगजनी कर दी।
![]() नेपाल में बिगड़े हालात, सरकार के 5 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, PM ओली के घर को लगाई आग |
प्रदर्शनकारी यहीं नहीं रुके उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, शेर बहादुर देउबा, कल गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर को भी आग के हवाले कर दिया।
जान बचाने की जद्दोजहद में सरकार में इस्तीफे देने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब तक 5 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। इनमें गृह मंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल और जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव शामिल हैं।
बता दें कि देश में सोशल मीडिया पर बैन लगाने और सरकारी भ्रष्टाचार के विरोध में लगातार दूसरे दिन युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। अब तक इसमें 19 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
नेपाल में सोशल मीडिया बैन और सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर गुस्साए युवाओं का प्रदर्शन और हिंसक हो गया है। उग्र प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों का पीछा करते हुए उन पर पथराव किया।
बिगड़ते हालात को देखते हुए उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
इस्तीफा देने के बाद पानी आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव ने कहा कि ऐसी घटना के बाद सरकार में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने इस्तीफे के पत्र में यादव ने युवाओं को अपना सबसे बड़ा समर्थक बताया और कहा कि वही उनकी ऊर्जा और उत्साह का स्रोत हैं।
उन्होंने सरकार और प्रशासन द्वारा किए गए दमन का विरोध करते हुए युवाओं के आंदोलन के समर्थन में पद छोड़ने का ऐलान कर दिया।
नेपाल में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज शाम छह बजे सर्वदलीय बैठक बुलाने का ऐलान किया है।
ओली ने कहा कि वे हालात का आकलन करने और सार्थक समाधान तलाशने के लिए संबंधित दलों से संवाद कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि इस कठिन समय में सभी भाइयों और बहनों से धैर्य और संयम की अपेक्षा है।
सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है कि केपी शर्मा ओली दुबई जाने की योजना बना रहे हैं।
सूत्रों के की मानें तो वह इलाज के लिए दुबई जाने की तैयारी कर रहे हैं। नेपाल की निजी एयरलाइन हिमालय एयरलाइंस को स्टैंडबाय रहने के लिए कहा गया है।
सरकार में कई मंत्रियों के इस्तीफों के बाद ओली ने अपने करीबी सहयोगियों के बीच स्थिति का आकलन किया और उपप्रधानमंत्री को कार्यवाहक जिम्मेदारी सौंप दी है।
इस दौरान, प्रधानमंत्री की दुबई यात्रा की तैयारियों को लेकर राजनीतिक गलियारों में लगातार चर्चा जारी है और जनता में भी जबरदस्त तनाव बना हुआ है।
| Tweet![]() |