AIMIM, BJP और RJD को बड़े झटके, कई नेता RJD में शामिल

Last Updated 26 Oct 2025 02:17:50 PM IST

बिहार में चुनाव का माहौल बेहद गरम हो गया है। यहां पर विधानसभा चुनाव के बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को कई बड़े झटके हैं, रविवार यानि कि आज पार्टी के कई नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद-RJD) में शामिल हो गये हैं।


आरजेडी पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने AIMIM के नेताओं को राजद में शामिल करा दिया है।

यही नहीं, BJP और JDU के भी कई नेताओं ने भी राजद का दामन थाम लिया है।

AIMIM छोड़कर राजद में शामिल होने वाले नेताओं में जफर असलम, मुफ्ती अतहर जावेद, मुफ्ती सुफियान, नेहाल अख्तर, कैसर राही, नियाजुल हसन, अर्शी अजीज, अब्दुल कयूम और कलीमुद्दीन शामिल हैं।

इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा - BJP) के भी कई नेता प्रगति मेहता, जदयू नेता और मरौढा के पूर्व प्रत्याशी अल्ताफ आलम राजू व गड़खा जिला परिषद सदस्य योगेंद्र राम ने अपने-अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण प्राप्त कर ली है।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि तेजस्वी यादव ने सभी को सदस्यता रसीद देकर सदस्यता ग्रहण कराते हुए सभी को पार्टी का प्रतीक चिन्ह गमछा देकर स्वागत किया।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सभी मिलकर बिहार बदलने के लिए एक साथ खड़े हों, क्योंकि हम बिहार के लोगों के लिए हर घर नौकरी ,रोजगार, बिहार के विकास को नया आयाम देने के अलावा संविधान और लोकतंत्र की हिफाजत के लिए भाईचारा को मजबूत बनाने के संकल्पों के साथ बिहार के चुनाव में जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन बदलाव के लिए है, यह दिख रहा है।

इस अवसर पर एआईएमआईएम के शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता का मिजाज तेजस्वी यादव के विजन और मिशन के साथ है। हम सभी तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, इसीलिए अपनी पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल और लालू यादव के विचारों के साथ जुड़ रहे हैं।

राष्ट्रीय जनता दल वाहिद पार्टी है जिसने नफरत के खिलाफ रोजगार और नौकरी वाली राजनीति को बढ़ावा दिया है।

सुरेन्द्र देशवाल
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment