दिल्ली हिंसा: प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा कांग्रेस का शिष्टमंडल, सोनिया को सौंपेगा रिपोर्ट

Last Updated 28 Feb 2020 03:07:06 PM IST

कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा के कारणों का पता लगाने और हिंसा के बाद की स्थिति की जांच के लिए अपने वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल नियुक्त किया है।


(फाइल फोटो)

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है और दल में शामिल नेताओं को राष्ट्रीय राजधानी में भड़की हिंसा के कारणों का पता लगाने को कहा है। जांच दल को हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर वहां हिंसा से पहले और बाद की स्थिति की पड़ताल कर विस्तृत रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंपने को कहा गया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं वाले इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक, दिल्ली के पार्टी मामलों के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पूर्व सांसद तारिक अनवर और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव शामिल हैं।

गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भड़की हिंसा में 39 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

 

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment