दिल्ली हिंसा को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रपति कोविंद को लिखा पत्र

Last Updated 28 Feb 2020 03:24:40 PM IST

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली हिंसा को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को एक पत्र लिखा और पूरी घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की।


बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

मायावती ने इस पत्र में कहा कि देश की राजधानी वर्ष 1984 के दंगों की तरह एक बार फिर दंगों से दहल गयी है। इसमें जानमाल का भारी नुकसान हुआ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में करायी जानी चाहिए। केंद्र सरकार भड़काऊ भाषणबाजी करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रही है। 

मायावती ने कहा कि केंद्र तथा दिल्ली सरकार को दंगा पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया जाना चाहिए जिससे उनको दिन-प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करने के लिए भटकना न पड़े।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment