Budget: गले में तकलीफ होने के कारण पूरा बजट भाषण नहीं पढ़ सकीं निर्मला सीतारमण

Last Updated 01 Feb 2020 03:07:18 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अस्वस्थ्य होने के कारण शनिवार को लोकसभा में बजट भाषण के कुछ पन्ने नहीं पढ सकीं। उन्होंने आज वित्त वर्ष 2020-21 का बजट भाषण दो घंटे 39 मिनट तक पढा।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

बजट भाषण पढते समय तक उनकी तबियत कुछ खराब हुई तब उन्होंने तीन बार पानी पिया। हालांकि इससे कुछ फायदा नहीं हुआ। तब सदन में विपक्ष के सदस्यों ने उनसे बजट दस्तावेज सभापटल पर रखने का आग्रह किया। इस पर सीतारमण ने कहा कि सिर्फ दो पन्ने बचे हैं।      

वित्त मंत्री ने दोबारा बजट पढने का प्रयास किया लेकिन वे ठीक से नहीं पढ पा रही थीं।      

सदन में पास ही बैठे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कुछ कहा। इसके बाद गडकरी ने टाफी निकाल कर सीतारमण को दी। लेकिन इसके बाद भी उन्हें बजट भाषण पढने में परेशानी होने पर कुछ केंद्रीय मंत्रियों ने बजट दस्तावेज सभा पटल पर रखने का आग्रह किया।      

इसके बाद वित्त मंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति से बजट भाषण सभा पटल पर रख दिया। बाद में वित्त मंत्री सीतारमण राज्यसभा गयीं और बजट से जुड़े कागजात सदन की पटल पर रखे।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment