पोलैंड के हवाई क्षेत्र में घुसे दो रूसी ड्रोनों को मार गिराया

Last Updated 10 Sep 2025 11:58:39 AM IST

पोलैंड की सेना ने बुधवार को कहा कि उसने यूक्रेन पर रूस के हवाई हमलों के दौरान उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले ड्रोनों को मार गिराया।


पोलैंड ने उसके हवाई क्षेत्र में घुसे दो रूसी ड्रोनों को मार गिराया

पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्हें सेना की ऑपरेशनल कमान से एक रिपोर्ट मिली है, जिसमें ‘‘हमारे हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाले और खतरा पैदा करने वाले ड्रोनों को मार गिराने’’ की जानकारी दी गयी है।

टस्क ने कहा कि उन्होंने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव को पोलैंड द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।

पोलैंड की सशस्त्र सेनाओं को मंगलवार रात और बुधवार सुबह अत्यधिक सतर्क कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने इसे ‘‘यूक्रेन में स्थित लक्ष्यों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हवाई हमले’’ बताया था।

वारसॉ के चोपिन हवाई अड्डे ने अपनी वेबसाइट पर यात्रियों को सूचना दी है कि देश के कुछ हिस्सों में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण उड़ानों का परिचालन रोक दिया गया है, लेकिन हवाई अड्डा खुला रहेगा।

एपी
वारसॉ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment