समय से पहले चुनाव पर बोले जेटली- हम तैयार, पर संभावना नहीं
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि समय से पहले चुनाव करा सकते हैं, उसके लिए हम तैयार हैं, परन्तु फिलहाल ऐसी कोई संभावना नहीं है.
![]() वित्त मंत्री अरुण जेटली (file photo) |
ऐसे समय में जब देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने को लेकर जोरदार बहस जारी है और इन सबके बीच विभिन्न विपक्षी दलों के नेता और राजनीतिक विशेषज्ञ इस बात की संभावना जता रहे हैं कि सरकार समय से पूर्व लोकसभा और विधानसभा चुनाव करा सकती है, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी संभावना को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि हालांकि हम इसके लिए तैयार हैं.
एक टीवी चैनल से बातचीत में वित्त मंत्री ने स्पष्ट कहा कि वह इससे इत्तेफाक नहीं रखते. गौरतलब है कि मोदी सरकार का कार्यकाल 2019 में खत्म हो रहा है. पिछले दिनों बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने को श्रेयस्कर बताया गया था. पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी कई मौकों पर एक साथ चुनाव की पैरोकारी कर चुके हैं.
ऐसे में राजनीतिक विशेषज्ञों के साथ ही विपक्षी दलों के नेता भी इस बात की संभावना जता रहे हैं कि चौंकाने वाली राजनीति के लिए मशहूर मोदी शायद ऐसा कदम उठा लें. कांग्रेस ने तो स्पष्ट तौर पर ऐसी आशंका जताते हुए कह दिया है कि वह चुनाव के लिए तैयार है और मुकाबला मोदी वर्सेज राहुल गांधी होगा. हालांकि जब जेटली से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तैयार तो हम भी हैं लेकिन ऐसी कोई संभावना (समय पूर्व चुनाव) मुझे नहीं दिखाई दे रही है.
| Tweet![]() |