पाकिस्तान झूठी उम्मीद में जी रहा है: फारूक अब्दुल्ला

Last Updated 12 Feb 2018 06:04:22 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा है कि पाकिस्तान इस झूठी उम्मीद में जी रहा है कि वह कभी कश्मीर पर कब्जा करेगा.


जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (file photo)

नेशनल कांप्रेंस प्रमुख ने जोरदार तरीके से कहा , ‘‘कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा.’’

अब्दुल्ला ने मुलानपुर के इंपिरियल गोल्फ क्लब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाकिस्तान इस झूठी उम्मीद में जी रहा है कि वह कभी पाकिस्तान पर कब्जा करेगा.. बेहतर है कि पाकिस्तान को कश्मीर पर ध्यान लगाने के बदले खुद के बारे में और अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए.’’

एक सवाल का जवाब देते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व एक मात्र समाधान है और युद्ध सभी लोगों को विनाश की तरफ ले जाएगा.

अब्दुल्ला ने कल कहा था, ‘‘अगर पाकिस्तान आतंकवादियों को भेजना जारी रखता है तो भारत स्वयं को उसके खिलाफ युद्ध शुरू करने से नहीं रोकेगा.’’

उन्होंने अपनी पार्टी के एक विधायक द्वारा जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘मुर्ख किसी भी पार्टी में पाए जा सकते हैं. अल्लाह ही जानें कि उसने उस दिन क्या खाया थ. लेकिन हम उसे गोली नहीं मार सकते हैं.’’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment