राजस्थान: प्रधानमंत्री मोदी आज बाड़मेर रिफाइनरी के कार्य का करेंगे शुभारंभ

Last Updated 16 Jan 2018 10:24:40 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक तेल रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ करेंगे और साथ ही एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

मोदी ने ट्वीट कर कहा, "राजस्थान की यात्रा को लेकर आशान्वित हूं. बाड़मेर के पचपदरा में राजस्थान रिफाइनरी के कार्य शुभारंभ समारोह में शिरकत करूंगा और एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करूंगा."

उन्होंने कहा, "राजस्थान रिफाइनरी राज्य में पहली रिफाइनरी होगी, जो तेल और गैस भंडार से परिपूर्ण है. रिफाइनरी से राजस्थान को विशेष रूप से राज्य के मेहनती युवाओं को लाभ होगा."

यह परियोजना हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरशन लि. और राजस्थान सरकार का संयुक्त उपक्रम है, जिसकी लागत 43,000 करोड़ रुपये अधिक है.

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 22 सितंबर 2013 में इसकी आधारशिला रखी थी.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment