सेना पूरी तरह तैयार है, चीन नहीं करेगा किसी तरह की हिमाकत
पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) -इन-कमांड लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा ने सोमवार को कहा कि भारतीय सेना हर जगह पूरी तरह तैयार है और चीन आगे किसी तरह की हिमाकत नहीं करेगा.
![]() सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में इस्राइली प्रधानमंत्री के स्वागत समारोह के दौरान थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख सुनील लांबा तथा वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा. |
वह अरुणाचल प्रदेश के तूतिंग इलाके में चीनी सड़क निर्माण दल के भारतीय सीमा में घुस आने की घटना की ओर इशारा कर रहे थे. कृष्णा ने कहा कि भारतीय सेना वहां मौजूद थी और चीनियों को अपने उपकरण छोड़कर वहां से लौटना पड़ा.
सेना दिवस के अवसर पर उन्होंने संवाददाताओं को बताया, हम हर जगह पूरी तरह तैयार हैं. तूतिंग में हम मौजूद थे और उनको अपने उपकरण पीछे छोड़ वहां से लौटना पड़ा मुझे नहीं लगता कि वह अब किसी तरह की हिमाकत करेंगे.
भारतीय सेना की तैयारी पर पूछे गए एक प्रश्न पर कृष्णा ने यह जवाब दिया. उन्होंने बताया कि सेना चीन से बहकर अरुणाचल और फिर असम आने वाली सामरिक ब्रह्मपुत्र नदी पर आधारभूत ढांचा विकसित कर रही है.
| Tweet![]() |