संयुक्त राष्ट्र में एक वोट हमारे रिश्तों को नहीं बदल सकता : नेतन्याहू

Last Updated 16 Jan 2018 01:53:18 AM IST

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत-इस्राइल संबंधों को ‘स्वर्ग में बनी जोडी’ जैसा करार देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र में यरूशलम मुद्दे पर भारत द्वारा इस्राइल के खिलाफ मतदान किए जाने से उनके देश को ‘निराशा’ हुई लेकिन इससे दोनों देशों के संबंधों पर फर्क नहीं पडेगा.


इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

नेतन्याहू ने कहा कि उनको आशा है कि उनकी भारत यात्रा से प्रौद्योगिकी, कृषि और वि में परिवर्तन ला रहे अन्य क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे.

उन्होंने ‘इंडिया टुडे’ से एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हां, स्वाभाविक तौर पर हम निराश हुए, लेकिन यह यात्रा इस बात का प्रमाण है कि हमारे रिश्ते कई मोर्चों पर आगे बढ रहे हैं.’’ 

इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि एक वोट सामान्य प्रवृत्ति को प्रभावित कर सकता है. आप कई अन्य मतदान और इन यात्राओं को देख सकते हैं.’’

पिछले महीने भारत उन 127 देशों में शामिल था, जिन्होंने यरूशलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया फैसले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा में लाये गए प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था.

नेतन्याहू ने कहा, ‘‘सबसे पहले तो दोनों देशों, उनके लोगों और नेताओं के बीच का संबंध विशेष है. भारत और इस्राइल की साझेदारी स्वर्ग में बनी जोडी है जो धरती पर साकार हुई.’’

नरेंद्र मोदी को ‘महान नेता’ बताते हुए नेतन्याहू ने कहा कि उनके भारतीय समकक्ष ‘अपने लोगों के भविष्य के लिए उत्सुक हैं.’’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment