विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह घटकर 640 अरब डॉलर पर

Last Updated 26 Apr 2024 05:50:30 PM IST

विदेशी मुद्रा एसेट्स में लगातार दूसरे सप्ताह भारी गिरावट के कारण देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में घटकर 640 अरब डॉलर रह गया। हालांकि इसमें स्वर्ण भंडार नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।


भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 2.828 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 640.334 अरब डॉलर रहा। यह छह सप्ताह यानि 8 मार्च के बाद का निचला स्तर है।

इससे पहले 12 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.401 अरब डॉलर घटकर 643.162 अरब डॉलर रह गया था, जबकि 5 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में यह 648.562 अरब डॉलर के अबतक के रिकॉर्ड स्तर पर रहा था।

आंकड़ों में कहा गया है कि 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा एसेट्स 3.793 अरब डॉलर घट गया। ऐसा मुख्य रूप से विदेशी निवेशकों के भारतीय पूंजी बाजार से डॉलर निकालने से हुआ।

इस दौरान, बढ़ते वैश्विक तनाव के बीच आरबीआई ने सोने की खरीद जारी रखी है।

गत 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का सोने का भंडार 1.010 अरब डॉलर चढ़कर 56.808 अरब डॉलर हो गया जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। इसमें लगातार नवें सप्ताह वृद्धि देखी गई है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment