सेना प्रमुख ने किया साफ, जवानों के शव क्षत-विक्षत करने पर होगी सख्त कार्रवाई

Last Updated 04 May 2017 05:50:11 PM IST

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को संकेत दिए कि भारतीय सेना पाकिस्तान द्वारा दो भारतीय जवानों के शवों को क्षत-विक्षत करने का जवाब देगी.


सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (फाइल फोटो)

सेना के एक समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में जनरल रावत ने कहा, "आप भविष्य की योजना के बारे में पूछ रहे हैं. सेना कभी भविष्य के योजना नहीं बताती. इसकी जानकारी सिर्फ कार्य हो जाने के बाद दी जाती है."  सेना प्रमुख ने इसका विवरण देने से इनकार कर दिया.

जनरल रावत से पूछा गया था कि जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को नियंत्रण रेखा पर नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ हेड कांस्टेबल प्रेम सागर के शवों को पाकिस्तान द्वारा क्षत-विक्षत करने के बाद सेना की क्या योजना है?
 


जनरल रावत ने कहा, "इस तरह के जवाब दिए जाते रहते हैं. हम जवाबी कार्रवाई करते हैं. इसमें कुछ नया नहीं है."

उन्होंने कहा कि सेना पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए कदम उठा रही है.

उन्होंने कहा, "आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. गर्मी के महीने शुरू हो गए हैं और बर्फ पिघल रही है. घुसपैठ होगी हम कदम उठा रहे है. हमने घुसपैठ रोकने के लिए कदम उठाए हैं."

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment