Vote Adhikar Yatra: सीतामढ़ी में राहुल गांधी का BJP-EC पर तीखा हमला, बोले- बिहार में वोटर लिस्ट से हटाए गए 65 लाख गरीब

Last Updated 28 Aug 2025 12:12:20 PM IST

'वोट अधिकार यात्रा' पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और चुनाव आयोग पर निशाना साधा।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि बिहार की मतदाता सूचियों से 65 लाख गरीब और सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के नाम हटा दिए गए हैं।

‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत सीतामढ़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और निर्वाचन आयोग को अपने वोट का अधिकार ‘‘छीनने’’ की इजाजत नहीं देंगे।उन्होंने कहा, ‘‘हमने भाजपा और चुनाव आयोग का पर्दाफाश कर दिया है, जो वोट चुराने में लिप्त थे... उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में ऐसा किया। अब वे इसे बिहार में दोहराना चाहते हैं, जो हम उन्हें नहीं करने देंगे।’’

राहुल ने दावा किया कि आने वाले महीनों में वह ‘‘वोट चोरी’’ के बारे में और सबूत पेश करेंगे।

रैली से पहले उन्होंने इलाके के प्रसिद्ध जानकी मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।
 

भाषा
सीतामढ़ी (बिहार)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment