Voter Adhikar Yatra: मुजफ्फरपुर में जमकर बरसे राहुल गांधी, BJP और चुनाव आयोग पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' मुजफ्फरपुर पहुंची है। यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर हमला बोला।
![]() |
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘‘गुजरात मॉडल’’ कोई ‘‘आर्थिक मॉडल’’ नहीं, बल्कि ‘‘वोट चोरी का मॉडल’ है, जिसे 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर लाया गया। उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मुजफ्फरपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 300 से अधिक सीटें इसलिए मिलीं क्योंकि ‘वोट चोरी’ की गई थी।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘गुजरात मॉडल कोई आर्थिक मॉडल नहीं है, यह 'वोट चोरी का मॉडल' है। इस मॉडल को ये (भाजपा) 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर लेकर आए।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने पहले मध्य प्रदेश, फिर महाराष्ट्र और हरियाणा का चुनाव चोरी किया।
उनका कहना था, ‘‘हम बोलते नहीं थे, क्योंकि सबूत नहीं था, मगर अब सबूत हमारे पास है।’’
राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘2019 के चुनाव के बाद, नरेन्द्र मोदी ने नतीजे आने से पहले ही कह दिया था कि हमारी 300 सीटें आएंगी। देश के सारे सर्वेक्षण कुछ और कह रहे थे, लेकिन आखिर में उनकी 300 सीटें आईं। ये सीटें इसलिए आईं, क्योंकि 'वोट चोरी' हुई।’’ उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी ‘वोट चोरी’ करके चुनाव जीतते हैं और निर्वाचन आयोग इसमें उनकी और गृह मंत्री अमित शाह की मदद करता है।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पिछले 10 साल से पूरे हिंदुस्तान को बेवकूफ़ बनाया जा रहा है। आने वाले समय में हम सबूत के साथ दिखा देंगे कि नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और निर्वाचन आयोग वोट चोरी कर रहे हैं।’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘बिहार में हजारों लोगों ने हमसे कहा- हमने कई बार वोट डाला है, लेकिन इस बार हमारा नाम काट दिया गया। यहां तक कि चुनाव आयोग ने कई जिंदा लोगों को मतदाता सूची में ‘मार’ दिया। निर्वाचन आयोग अमीरों का वोट नहीं काट रहा, बल्कि दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के वोट काट रहा है।’’
राहुल गांधी का कहना था कि अंबानी और अदाणी का नहीं, बल्कि गरीबों का वोट कट रहा है।उन्होंने दावा किया कि वोट काटे जा रहे हैं क्योंकि भाजपा नहीं चाहती कि वंचित वर्गों की आवाज सुनाई दे, उनके बच्चों को उनका हक मिले, वे अपनी जमीन की रक्षा कर पाएं और पेपर लीक के खिलाफ आवाज उठाएं।
कांग्रेस नेता ने संविधान की प्रति दिखाते हुए कहा, ‘‘यह आंबेडकर जी का संविधान है, यह हमारे लिए पवित्र किताब है...इसमें यह लिखा है कि एक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार मिलेगा।...मैं निर्वाचन आयोग से पूछना चाहता हूं कि आपने बिहार में 65 लाख वोट क्यों काटे?यह संविधान पर हमला है क्योंकि संविधान में हर एक व्यक्ति को वोट का अधिकार है।’’
राहुल गांधी ने बेंगलुरु की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी का हवाला देते हुए एक बार फिर यह दावा किया कि पिछले लोकसभा चुनाव में हिंदुस्तान की 70-80 सीटों पर ‘वोट चोरी’ की गई। उनका कहना था, ‘‘हमने काम शुरू कर दिया है। हम आपको दिखाएंगे कि किस तरह से अलग-अलग चुनाव चोरी किए गए। जैसे हमने महादेवपुरा के सबूत देश के सामने रखे, वैसे ही हम बाकी जगहों के सबूत भी सबके सामने रखेंगे।’’
भाजपा ने चुनावों को मजाक बना दिया, जनता उसे सत्ता से हटा देगी क्योंकि उसने वोट चुराए : स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनावों को ‘‘मजाक’’ बनाने का आरोप लगाया और कहा कि लोग उसे सत्ता से हटा देंगे क्योंकि उसने ‘‘वोट चुराये’’ हैं।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता स्टालिन ने आरोप लगाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान बिहार की मतदाता सूची से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाना ‘‘आतंकवाद से भी अधिक खतरनाक’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए हाथ मिलाया है। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की हार होगी।’’
भाजपा पर निर्वाचन चुनाव आयोग को अपनी ‘‘कठपुतली’’ बनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग को बेनकाब कर दिया है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों का जवाब नहीं दिया। आयोग ने उनसे हलफनामा दाखिल करने को कहा... राहुल गांधी डरेंगे नहीं।’’
इससे पहले, स्टालिन और द्रमुक सांसद कनिमोई मुजफ्फरपुर जिले में कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचे।
यात्रा में शामिल होने के तुरंत बाद, स्टालिन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘...बिहार...आदरणीय लालू प्रसाद जी की धरती आंखों में आग लिये हुए मेरा स्वागत करती है, हर चुराये हुए वोट से बोझिल धरती। मेरे भाई राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और बहन प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल हुआ, जो लोगों के दर्द को अजेय ताकत में बदल रही है।’’
| Tweet![]() |