Parineeti Chopra Pregnancy: मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, पति राघव चड्ढा संग एक्ट्रेस ने दी गुड न्यूज

Last Updated 25 Aug 2025 03:47:40 PM IST

Parineeti Chopra Pregnant: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा माता-पिता बनने वाले हैं और कपल ने सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी फैंस के संग साझा की है


दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक केक की तस्वीर साझा की, जिस पर लिखा था : ‘‘1+1=3’’ । उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘‘हमारी छोटी सी दुनिया... रास्ते में है। शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते, धन्य महसूस कर रहे हैं।’’

 

परिणीति और राघव की शादी वर्ष 2023 में उदयपुर में आयोजित एक समारोह में हुई थी।

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को आख़िरी बार वर्ष 2024 में इम्तियाज़ अली द्वारा निर्देशित फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में दिलजीत दोसांझ के साथ देखा गया था।

वह इस समय निर्देशक रेंजिल डी’सिल्वा की आगामी नेटफ्लिक्स सीरीज़ में ताहिर राज भसीन के साथ काम कर रही हैं।

राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के नेता हैं और पंजाब से राज्यसभा सदस्य हैं।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment