मशहूर पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन, 65 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Last Updated 22 Aug 2025 10:15:16 AM IST

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की उम्र में मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। उनके एक पारिवारिक मित्र ने यह जानकारी दी।


भल्ला 65 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को दोपहर को 12 बजे मोहाली के नज़दीक बलोगी के श्मशान घाट पर किया जाएगा।

बता दें कि पिछले कुछ समय से  जसविंदर का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। वह अस्पताल में भर्ती थे।

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है। जिसे पूरा करना संभव नहीं होगा। जसविंदर भल्ला की अंतिम यात्रा 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट पहुंचेगी. यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जसविंदर भल्ला के निधन पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा ”जसविंदर भल्ला जी का अचानक इस दुनिया से चले जाना बहुत दुःखद है.. छनकटाओं के बंद होने से मन दुखी है.. वाहेगुरु हमें अपने चरणों में स्थान दें… चाचा चतरा हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे..”

बता दें कि जसविंदर भल्ला का जन्म लुधियाना के दोराहा में 1960 में हुआ था, प्रोफेसर से वह एक्टर और कॉमेडियन बने थे। उन्होंने 1988 में छनकटा 88 से एक कॉमेडियन के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। फिर उन्होंने एक के बाद एक कई पंजाबी फिल्मों में काम किया।  भल्ला को 'कैरी ऑन जट्टा', 'माहौल ठीक है', 'जट्ट एयरवेज' और 'जट्ट एंड जूलियट 2' जैसी पंजाबी फिल्मों में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है।


 

भाषा/एजेंसियां
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment