बॉलीवुड की सबसे मशहूर और सुपर-डुपर हिट फिल्म थ्री इडियट्स में प्रोफ़ेसर की भूमिका निभाने वाले दिग्गज कलाकार अच्युत पोद्दार का निधन हो गया है। वे 90 वर्ष के थे और उम्र संबंधी जटिलताओं से जूझ रहे थे।
‘‘भारत की खोज’’ और ‘‘वागले की दुनिया’’ जैसे टीवी शो और ‘‘3 ईडियट्स’’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले बुजुर्ग अभिनेता अच्युत पोद्दार का सोमवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 90 साल के थे।
अभिनेता अच्युत पोद्दार को कल शाम करीब चार बजे जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक सूत्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पोद्दार ने ‘‘दबंग 2’’ और ‘‘फेरारी की सवारी’’ जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों में सहायक लेकिन अविस्मरणीय भूमिकाएं निभाईं।
राजकुमार हिरानी की ‘‘3 ईडियट्स’’ (2019) में एक प्रोफेसर की उनकी संक्षिप्त भूमिका और उनका संवाद ‘‘कहना क्या चाहते हो’’ आमिर खान अभिनीत फिल्म के प्रशंसकों के पसंदीदा क्षणों में से एक बन गया और मीम्स के माध्यम से इसे कई बार दोहराया गया है।