Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 14 सितम्बर को भिड़ेंगे भारत-पाक

Last Updated 19 Aug 2025 03:36:40 PM IST

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।


सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर किया गया है।

यशस्वी जायसवाल के लिए पहले काफी अटकलें लगाई जा रही थीं और उन्हें जगह न मिलने की खबरें आखिरकार सही साबित हुईं। 

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने यशस्वी जायसवाल की जगह तीसरे ओपनर के रूप में टीम में शुभमन गिल को जगह दी है। 

बता दें कि गिल को टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। जबकि दूसरे विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा को भी जगह दी गई है। टीम में बतौर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को जगह मिली है। 

वहीं, बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को भी जगह दी गई है।

बता दें कि एशिया कप यूएई में खेला जाएगा। वहां की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। ऐसे में टीम में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को जगह दी गई है। बतौर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा को जगह दी गई है। 

एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 

टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। 

भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ होगा। वहीं, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है। 

एशिया कप में ये रहेगी भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

समयलाइव डेस्क
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment