राजस्थान में कई जगह भारी बारिश, IMD ने दिया बड़ा अपडेट
पूर्वी राजस्थान में कई जगह बीते चौबीस घंटे में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
![]() |
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कहीं-कहीं भारी बारिश हुई।
इसने बताया कि इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक 110 मिलीमीटर बारिश भूंगड़ा (बांसवाड़ा) में हुई।
इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिन राज्य के उदयपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है, जबकि कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
अगस्त के आखिरी सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में मानसून तंत्र बनने के कारण राज्य के अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने व बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है।
| Tweet![]() |