आईईडी विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत, अन्य 18 घायल
महाराष्ट्र में गढ़चिरौली जिले की भामरगढ तहसील में नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में एक पुलिस कर्मी मृत्यु हो गयी और 18 अन्य घायल हो गये.
![]() IED विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत, 18 घायल (फाइल फोटो) |
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम भामरगढ के समीप गश्त लगा रही सी-60 कमांडो की एक गश्ती दल के वाहन पर नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया जिसमें एक सिपाही की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हो गये.
सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों के खिलाफ कोपर्शी-पुलनार के जंगली इलाके में कार्रवाई कर रहे थे और नक्सलियों के साथ मुठभेड हो गयी. हालांकि नक्सली बाद में जंगल में भाग गये थे.
घायलों में से पांच की हालत गंभीर होने के वजह से उनको हवाई मार्ग से इलाज के लिए नागपुर लाया गया और अन्य सात को सड़क मार्ग से लाया जा रहा है. इनमें से एक जवान की हालत गंभीर बतायी गयी है.
फडणवीस ने हमले में जवान के मारे जाने पर शोक जताया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गढ़चिरौली में नक्सल विरोधी अभियान में शामिल विशेष बल के एक जवान के मारे जाने पर शोक जताया. गढ़चिरौली जिले में कल माओवादियों ने एक बारूदी सुरंग से हमला किया था.
मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, \'\'गढ़चिरौली में भामरागढ़ के पास बारूदी सुरंग विस्फोट के बारे में जानकर दुखी हूं जिसमें विशेष सी-60 बल का एक जवान शहीद हो गया.\'\'
उन्होंने कहा, \'\'बहादुर जवान सुरेश लिंगा तेलामी के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायल जवानों के तेजी से स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं.\'\'
फडणवीस ने कहा, \'\'राज्य सरकार उनके परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है. सभी जरूरी मदद मुहैया करायी जाएगी.\'\'
कल शाम सी-60 कमांडो का बारूदी सुरंग से सुरक्षित एक वाहन भामरागढ़ के पास बारूदी सुरंग हमले की चपेट में आ गया. हमले में एक जवान की मौत हो गयी और 18 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
| Tweet![]() |