2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का 95 दिनों का देशव्यापी दौरा

Last Updated 04 May 2017 07:53:46 PM IST

साल 2019 के लोकसभा चुनाव के देखते हुए और भाजपा के संगठनात्मक विस्तार को ध्यान में रखते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 95 दिनों तक देश के प्रत्येक राज्य का दौरा करेंगे जिसमें पार्टी की गतिविधियों की समीक्षा करने के साथ आगे की रणनीति को रेखांकित किया जायेगा.


अमित शाह ने बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया.

हिमाचल प्रदेश के पालनपुर दौरे के दौरान बुद्धिजीवियों से वार्ता के दौरान अमित शाह ने कहा कि उनकी प्रदेश की यात्रा पार्टी की विस्तार गतिविधियों के हिस्से के रूप में है.
 
उन्होंने कहा कि सितंबर माह के अंत तक उनका पूरे देश का 95 दिनों के दौरे का कार्यक्रम बना है जिसमें वे प्रत्येक राज्य में 2-3 दिन प्रवास करेंगे.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, \'\'मेरे प्रवास का लक्ष्य भाजपा की संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करना और संगठन को मजबूत बनाने के साथ आगे की रणनीति को रेखांकित करना है.\'\'

शाह ने कहा कि मई के अंत में देश में नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं और इन तीन वर्षो में भाजपा सरकार ने एक तरह से देश को हर दृष्टि से उपर ले जाने का काम किया है. जब हमारी सरकार सत्ता में आई, उससे पहले हर माह घोटाले का कोई न कोई मामला सामने आता था. देश के लोगों के समक्ष 12 लाख करोड़ रूपये के अनुमानित घोटाले के मामले सामने आए थे.

उन्होंने कहा कि 3 साल में नरेन्द्र मोदी नीत सरकार पर हमारे विरोधी एक भी आरोप नहीं लगा सके.



भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को नीतिगत पंगुता की स्थिति से निकालने का काम किया क्योंकि जब हम आये थे तब एक ऐसी सरकार चल रही थी जहां भ्रष्टाचार के कारण हर कुछ रूक चुका था. उन्होंने कहा कि आज देश आगे बढ़ते हुए दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन चुका है.
   
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में जो विकास यात्रा शुरू की है पूरा देश इस विकास यात्रा में जुटता जा रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऐसा सर्व-स्पर्शीय एवं सर्व-समावेशी विकास का मॉडल देश के सामने रखा है जिस के अंदर हर व्यक्ति आ जाता है और विकास का यह मॉडल हर व्यक्ति के जीवन को स्पर्श करता है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार आने से पहले गलत नीतियों के कारण जीडीपी नीचे चला गया था, दुनिया में देश का सम्मान सबसे निचले स्तर पर था. उन्होंने दावा किया कि तीन साल में मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूज बनाने के साथ दुनिया में भारत के सम्मान को स्थापित करने का काम किया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment