उद्धव ने शिवसेना कार्पोरेटरों से कहा, विकास योजना पर चर्चा टालिए
Last Updated 04 May 2017 09:07:56 PM IST
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को पार्टी कार्पोरेटरों से बृहन्मुंबई महानगर पालिका (एमसीजीएम) की आमसभा में मुंबई के लिए मसौदा 2034 विकास योजना पर चर्चा टालने को कहा.
![]() (फाइल फोटो) |
बैठक में शामिल एक पार्टी सूत्र ने कहा कि उद्धव ने मुंबई में शिवसेना मुख्यालय में पार्टी कारपोरेटरों को संबोधित किया जहां उन्होंने कहा कि पार्टी प्रस्तावित विकास योजना को मंजूरी नहीं देती और कारपोरेटरों को इसमें बदलाव की मांग करनी चाहिए.
राज्य वस्तु एवं सेवा कर कानून को अनुमोदित करने के लिए 20 मई से राज्य विधानसभा के तीनदिवसीय विशेष सत्र के संदर्भ में सूत्र ने कहा कि ठाकरे ने पार्टी विधायकों से यह मांग करने को कहा कि केन्द्र सरकार चुंगी हटाने के लिए सीधे एमसीजीएम को मुआवजा आवंटित करे.
| Tweet![]() |