कांग्रेस में शुरू हुए संगठन स्तर पर बड़े बदलाव, उत्तराखंड और पंजाब में नये प्रमुख, अविनाश पांडे राजस्थान प्रभारी

Last Updated 04 May 2017 09:10:09 PM IST

कांगेस ने अपने संगठन में पुनर्गठन की प्रक्रिया को जारी रखते हुए उत्तराखंड एवं पंजाब में अपनी राज्य इकाइयों के नये अध्यक्ष नियुक्त किये हैं जबकि राजस्थान में अविनाश पांडे को नया प्रभारी महासचिव बनाया गया है.


कांगेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)

पार्टी ने इस बात से इंकार किया है कि पुनर्गठन की प्रक्रिया में वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी हो रही है तथा उनके यहां वरिष्ठ नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में नहीं भेजा जाता.

कांगेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा,  उन्होंने कहा कि कांगेस में शुरू से वरिष्ठ और युवा पीढ़ी मिलजुल कर जिम्मेदारी संभालती आयी है. उन्होंने कहा, \'\'हम साख और अनुभव रखने वाले को खारिज कर उन्हें कोप भवन नहीं भेजते और उसे मार्गदर्शक मंडल नहीं कहते.\'\' उनका संकेत भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मार्गदर्शक मंडल में भेजने के संबंध में था.

पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत कांगेस ने पूर्व मंत्री सुनील जाखड़ को पंजाब का नया प्रदेश कांगेस समिति अध्यक्ष बनाया है जो अमरिन्दर सिंह का स्थान लेंगे. अमरिन्दर सिंह के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनसे यह जिम्मेदारी ली गयी है. प्रीतम सिंह को उत्तराखंड कांगेस का प्रमुख बनाया गया है जो किशोर उपाध्याय का स्थान लेंगे.

एआईसीसी सचिव तथा राज्यसभा के पूर्व सदस्य अविनाश पांडे को राजस्थान का प्रभारी महासचिव बनाया गया है. राजस्थान में अगले साल चुनाव होने वाले हैं.

पांडे की मदद के लिए राज्य में चार नये एआईसीसी सचिवों की टीम होगी. इनमें विवेक बंसल, काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, देवेन्द्र यादव एवं तरूण कुमार शामिल होंगे.
    
सुरजेवाला ने कहा कि इस पुनर्गठन के साथ कांगेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान एवं गोवा में पार्टी संगठन में पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि कांगेस ने जिन 17 नये पदाधिकरियों को नियुक्त किया है उनमें 10 की आयु 50 वर्ष से कम है तथा उनमें से सात पिछड़े वर्गों से हैं. वे अनुसूचित जाति एवं अन्य वर्गों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं.



उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व अगले कुछ दिनों में बदलाव की प्रकिया में संलग्न रहेगा. पार्टी में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया भी जारी है तथा इस वर्ष अक्तूबर तक पार्टी पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी कर लेगी.

राहुल को कांगेस अध्यक्ष बनाये जाने के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में जब भी कांगेस और पार्टी कार्य समिति कोई निर्णय करेगी, मीडिया को उससे अवगत कराया जाएगा.           

सुरजेवाला ने कहा कि कांगेस का प्रत्येक सदस्य सोनिया एवं राहुल की टीम से जुड़ा हुआ है. कांगेस उपाध्यक्ष पार्टी में किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं. जहां भी जरूरी है वहां राज्यों में एक वरिष्ठ नेता को नियुक्त किया गया और उसके सहयोग के लिए युवा लोगों की टीम दी गयी है.

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, \'\'हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव होने होने वाले हैं. राहुल एवं सोनिया दोनों ही इस पर मंत्रणा कर रहे हैं. जल्द ही एआईसीसी की ओर से नये जोश का संचार करने के लिए यहां पर भी पार्टी की एक नयी टीम होगी.\'\'

हरियाणा की कांगेस की टीम में बदलाव के बारे में प्रश्न किये जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि जब भी ऐसा कोई बदलाव होगा, हम मीडिया को इसकी सहर्ष सूचना देंगे.

उन्होंने कहा कि संगठन पुनर्गठन और नेताओं का निर्माण एक सतत प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने अशोक गहलोत को 33 वर्ष की युवा उम्र में राजस्थान प्रदेश कांगेस का अध्यक्ष बनाया था.

सुरजेवाला ने बताया कि राज्यसभा सदस्य एवं वरिष्ठ वकील विवेक तनखा को पार्टी मानवाधिकार एवं कानूनी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment