बॉलीवुड तक पहुंचने का सफर रोलर कोस्टर यात्रा की तरह: रेमो डिसूजा

Last Updated 08 Jan 2017 02:07:57 PM IST

नृत्य निर्देशक रेमो डिसूजा ने बॉलीवुड में अपनी यात्रा को रोलर कोस्टर के रूप में वर्णित किया है.


(फाइल फोटो)

उनका कहना है कि उनकी कठिन यात्रा के कारण वह जमीनी स्तर से जुड़े हैं और दूसरों के प्रति सहानुभूति रखते हैं. इसके अलावा, उनका कहना है कि कड़ी मेहनत की वजह से ही उन्होंने सफलता प्राप्त की है.

बेंगलुरू के एक मध्यम वर्गीय परिवार से आए रेमो को बॉलीवुड डांस सीक्वेंस तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा.

रेमो ने बताया, \'यह रोलर कोस्टर यात्रा की तरह है और यहां तक पहुंचना आसान नहीं है. लेकिन मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मैंने जिंदगी के अच्छे बुरे दोनों पल देखे हैं, इसलिए मैंने विनम्रतापूर्वक और कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त की है. मेरी सफलता संघर्ष की वजह से है\'

रेमो \'आरडीज वर्ल्ड\' नामक अपने निजी मोबाइल एप के साथ आए. इससे कई नवोदित नर्तकों और कोरियोग्राफरों को उनकी गतिविधियों से जुड़ने में मदद मिलेगी.

वह इस एप के जरिए नए नृतकों को बॉलीवुड का आसान रास्ता दिखाना चाहते हैं.
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment